Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मौसम अनुमान: मप्र सहित देश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। इन दिनों लोग उमस वाली गर्मी से परेशान हैं। मानसून में आई देरी की वजह से मप्र के तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी हो गई है। वहीं, देश के दूसरे हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, महाराष्ट्र (मध्य), कर्नाटक (तटीय), और केरल के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आईएमडी ने कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों पर भी भारी बारिश की संभावना जताई है। पूर्वी मध्य और पूर्वोत्तर अरब सागर, दक्षिण गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक के तटों के साथ-साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ हवा चलने की संभावना है। आइएमडी ने मछुआरों के लिए चेतावनी भी जारी की है।

इसलिए पीछे रह गया था मानसून

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय प्रणाली के नहीं बन पाने के कारण मानसून कुछ दिनों के लिए पीछे हो गया था, लेकिन सोमवार से मानसून सक्रिय दिखाई दे रहा है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। बारिश की संभावना देख किसानों के चेहरे पर खुशी आ गई है। वहीं बारिश से तामपान में गिरावट आने की भी उम्मीद है, इससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी।

पूर्वी मप्र से होकर ट्रफ लाइन बनी

मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में हवा के ऊपरी भाग में एक अपतटीय द्वोणिका के रूप में बना है। इस चक्रवात को लेकर पूर्वी मध्यप्रदेश से होकर एक ट्रफ फीट लाइन बनी हुई है। इस मौसम प्रणाली के असर से कुछ नमी आने के कारण राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

इंदौर सहित इन जिलों में बारिश की संभावना

अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कह रहा है कि इंदौर, भोपाल जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना बन रही है। 29 और 30 जून का दृष्टिकोण बता रहा कि अधिकतम तापमान में 2 स 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

यहां हुई बारिश

मौसम केंद्र की रिपोर्ट बता रही कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा रीवा, रतलाम, शिवपुरी, दौसा, चुर्क से होकर ही गुजर रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, रीवा, सागर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट