Mradhubhashi
Search
Close this search box.

टीम एमपी का स्वागत: इंदौर में रणजी के वीरों पर बरसे फूल, होलकर स्टेडियम पहुंचते ही हुई आतिशबाजी

इंदौर। मध्यप्रदेश के गठन के साढ़े छह दशक के लंबे अंतराल के बाद पहला रणजी खिताब जीतने वाली मप्र की टीम का सोमवार रात इंदौर में जोरदार स्वागत किया गया। आदित्य श्रीवास्तव की अगुवाई वाली टीम ने 41 बार रणजी चैंपियन रह चुकी मुंबई टीम को घरेलू क्रिकेट के इस सबसे बड़े मुकाबले में रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पटखनी देकर इतिहास रचा था। इंदौर लौटी मध्यप्रदेश की विजेता टीम तथा इसके पहले रणजी खिताब के प्रमुख शिल्पकार कोच चंद्रकांत पंडित को हवाई अड्डे पर फूल मालाएं पहनाई गईं और उन्हें मिठाई खिलाकर इस जीत का जश्न मनाया गया। इस दौरान मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

मध्यप्रदेश की पहली रणजी विजय के नायकों को फूल मालाओं से सजी एक बस के जरिये होलकर स्टेडियम स्थित एमपीसीए मुख्यालय ले जाया गया। टीम के स्टेडियम पहुंचते ही आतिशबाजी की गई और कोच व खिलाड़ियों पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाई गईं। इस दौरान एमपीसीए के सदस्य ढोल की थाप पर थिरकते दिखाई दिए। होलकर स्टेडियम पहुंचने से पहले, टीम ने शहर के खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।

एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

सोमवार शाम करीब 7 बजे टीम एमपी इंदौर एयरपोर्ट पहुंची। जहां उमड़े क्रिकेट फैंस ने उनका स्वागत किया। मध्यप्रदेश प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ ही इंदौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां उन्होंने विजेता टीम को जीत की बधाई दी और उनका स्वागत किया।

कोच चंद्रकांत पंडित ने मांगी थी मन्नत

41 बार की चैम्पियन मुंबई को हराने वाली मप्र टीम के कोच चंद्रकांत पंडित ने खजराना गणेश से मन्नत मांगी थी। इसलिए इंदौर पहुंचते ही पूरी टीम खजराना मंदिर पहुंची और भगवान गणेश के दर्शन कर जीत के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस दौरान खेल जगत की हस्तियों के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। इसके बाद टीम के खिलाड़ी होलकर स्टेडियम पहुंचे जहां स्वागत हुआ। यहां आतिशबाजी की गई। टीम ने ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाया। मध्यप्रदेश की टीम 1954-55 से रणजी ट्रॉफी खेल रही है। पहली बार उसने यह खिताब जीता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट