Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND Vs AUS : Virat Kohli के आउट होते ही थर्ड अंपायर पर पर भड़की टीम इंडिया, फैन्स ने लगाया चीटिंग का आरोप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में बड़ा विवाद हो गया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)को जिस तरह से आउट दिया गया, उस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. फैन्स ही नहीं बल्कि खुद विराट कोहली और टीम इंडिया (Team India) का मैनेजमेंट पूरी तरह से इस विकेट को लेकर हताश नजर आया.

दरअसल भारत की पारी के 50वें ओवर में जब मैथ्यू कुन्हैनमैन ने विराट कोहली को बॉल डाली, तब बॉल पैड पर जा लगी. अंपायर ने इसे आउट दिया, लेकिन बाद में विराट कोहली ने इसका रिव्यू लिया. रिव्यू में भी विकेट पर कोई साफ चीज़ पता नहीं लग रही थी, लेकिन अंपायर्स कॉल की वजह से विराट कोहली को आउट ही दिया गया पवैलियन लौटना पड़ा। सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ ही देर में यह वाकया ट्रेंड करने लगा।

कोहली अंपायर के निर्णय से नाराज

जब थर्ड अंपायर ने विराट कोहली को आउट दिया, तब वह गुस्सा हुए और आपत्ति जताते हुए पवेलियन की ओर लौट गए. ड्रेसिंग रूम में बैठा टीम इंडिया का मैनेजमेंट भी इस फैसले से खुश नहीं था, ड्रेसिंग रूम में रिप्ले देखने के बाद वे नाराज नजर आए। कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी थर्ड अंपायर के फैसले से खुश नज़र नहीं आए।

संभली हुई पारी को लगा झटका

टीम इंडिया जब संकट में थी, तब विराट कोहली ही संभली हुई पारी खेल रहे थे और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ा रहे थे. अपनी इस पारी में विराट कोहली ने 84 बॉल में 44 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए.

अंपायर के फैसले से दिग्गजों और फैंस में गुस्सा

विराट कोहली के इस विकेट को लेकर काफी हंगामा हुआ, दिग्गजों ने भी इस तरह आउट देने पर सवाल खड़े किए. वसीम जाफर ने ट्वीट कर लिखा कि यह उनके लिए नॉट आउट है, क्योंकि उन्हें कहीं से भी नहीं लगता है कि बॉल पहले बल्ले पर लगी है.फैंस और क्रिकेट पंडितों में कोहली के विकेट को लेकर गुस्सा देखने को मिला। कोहली के विकेट के डच देर बार ही विराट कोहली ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। भारतीय फंस ने अंपायर के डिसीजन को गलत बताया। भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी अंपायर के फैसले का विरोध किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट