Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धर्म एक प्रकार का शोषण है… राजामौली के बयान पर बवाल, कंगना रनौत ने किया समर्थन

SS Rajamouli : यह बात जगजाहिर है कि निर्देशक एसएस राजामौली नास्तिक हैं। लेकिन, हमेशा से ऐसा नहीं था। निर्देशक की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी भगवान में गहरी आस्था थी। वह भगवा वस्त्र धारण करते थे। इतना ही नहीं, कुछ वर्षों के लिए उन्होंने तपस्वी का जीवन भी जीया था। इंटरव्यू के दौरान निर्देशक ने अपनी जिंदगी के इस दौर के बारे में बात करते हुए बताया कि “उन्होंने कई सारे धार्मिक ग्रंथों को पढ़ा है, तीर्थ यात्रा की है, भगवा वस्त्र भी पहना है। ये सब करने के बाद उन्हें धीरे-धीरे समझ आया कि धर्म एक प्रकार का शोषण है”।

राजामौली के सपोर्ट में आईं कंगना

राजामौली को उनके बयानों के लिए ट्रोल किया जा रहा था। लेकिन इस बीच कंगना रनौत राजामौली के सपोर्ट में खड़ी नजर आई हैं। कंगना रनौत ने कहा, “ओवर एक्ट करने की जरूरत नहीं है। हर जगह भगवा झंडी लेकर घूमने की जरूरत नहीं है। हमारा बर्ताव हमारे शब्दों से कहीं ज्यादा बोलता है। एक गौरवशाली हिंदू पर सभी प्रकार के हमलों, दुश्मनी, ट्रोलिंग और ढेर सारी निगेटिविटी की उम्मीद हमसे की जाती है।”

सर के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करूंगी

कंगना रनौत ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए लिखा, “हम कलाकार खासतौर पर कमजोर होते हैं, क्योंकि हमें तथाकथित दक्षिण पंथ से भी कोई सपोर्ट नहीं मिलता। हम पूरी तरह से अपने दम पर कायम हैं। इसलिए बैठ जाओ, हिम्मत भी मत करो, मैं राजामौली सर के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करूंगी। वो बारिश में एक लौ की तरह हैं, एक टैलेंटेड और नेशनलिस्ट हैं। उसे पाकर हम धन्य हैं।”

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट