Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Viral News: बनारस की कुतिया की चमकी किस्मत, फ्लाइट में बैठकर जाएगी नीदरलैंड, वो भी अपने नाम के पासपोर्ट और वीजा के साथ

Viral News: बनारस की कुतिया की चमकी किस्मत, फ्लाइट में बैठकर जाएगी नीदरलैंड, वो भी अपने नाम के पासपोर्ट और वीजा के साथ

Banaras Viral News Vitch Jaya: हर कुत्ते का एक दिन आता है। ऐसा बनारस की कुतिया जया के साथ हुआ है। ‘जया’ की किस्मत चमक गई है। जया बनारस की गलियों से निकलकर फ्लाइट से नीदरलैंड जाएगी। इसके लिए विदेशी दंपति ने सारी कानूनी प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। जया को नीदरलैंड ले जाने के लिए उसका पासपोर्ट और वीजा (VISA) भी बनवाया गया है। उसे फिट टू फ्लाई सर्टिफिकेट भी मिल चुका है।

31 अक्टूबर को ‘जया’ बनारस से दिल्ली पहुंचने के बाद एम्स्टर्डम के लिए उड़ान भरेगी। मालूम हो नीदरलैंड की मीरल बोंटेनबेल (Meral Bontenbel) इस साल अप्रैल में बनारस आई थी, तभी मीरल की नजर ‘जया’ पर पड़ी थी। मीरल ने बताया कि मेरा नाम मीरल बोंटेनबेल है। मैं एम्स्टर्डम, नीदरलैंड से हूं। मैं बनारस घूम रही थी, तभी ‘जया’ हमारे पास आई। वह बहुत प्यारी है। मुझसे लिपटना चाहती थी। ‘जया’ ने हमारा पीछा शुरू कर दिया। हालांकि दुर्भाग्य से दूसरे कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। एक गार्ड ने उसे बचाया। फिर मुझे इसे गोद लेने का ख्याल आया।

‘जया’ को सड़क से हटाना चाहती थी: मीरल
मीरल ने बताया कि मैं बस जया को सड़क से हटाना चाहती थी। मैं बहुत खुश हूं कि अब वह मेरे साथ जाएगी। इसके लिए छह महीने इंतजार करना पड़ा। मैं हमेशा से कुत्ता पालना चाहती थी और मुझे उससे प्यार हो गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट