Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्वामित्त्व योजना से ग्रामीणों को मालिकाना हक मिला है, इससे बैंक से लोन लेने में सुविधा होगी

झाबुआ। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस 24 अप्रैल 2021 के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वामित्व योजना का प्रारंभ किया गया। इस योजना का लक्ष ग्रामीण क्षेत्र की आबादी का सर्वेक्षण कर अधिकार अभिलेख तैयार किया जाना तथा ग्रामीण सम्पत्ति का रिकॉर्ड तैयार करना जिससे ग्राम पंचायते तथा ग्रामीण आम जन को लाभ प्राप्त हो सके। स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को अब अधिकार अभिलेख वितरण से मालिकाना हक मिला है। इससे हितग्राहियों को बैंक से लोन लेने में सुविधा होगी। बैंकों से लोन भी आसानी से मिल सकेगा। यह योजना ग्रामीणजनों को उनका अधिकार दिला रही है।

पहले गांवो में लोगों के मकानों का न तो कागजाद होते थे और न ही उनका कोई अधिकार पत्र, किन्तु इस योजना से अब ग्रामीणों को उनके भूमि का अधिकार मिल रहा है। हमारे पूर्वजों ने जो दिया था कागज नहीं थे, आज कागज मिलने से हमारी ताकत बढ़ गई। यह अधिकार एक प्रकार से कानूनी दस्तावेज है। आपका घर आपका ही है, आपके घर में आप ही रहेंगे। आपके घर का क्या उपयोग करना है, इसका निर्णय आप ही करेंगे। शासन की प्रत्येक योजना का लाभ आम लोगो को मिले, इस दिशा में हमे काम करना है

झाबुआ जिले में कुल 6 तहसीलों में 399 ग्रामों में ड्रोन फ्लाय का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 66 ग्रामों में अंतिम चरण का कार्य पूर्ण कर कुल 769 पत्र दिये जा चुके है। कार्यक्रम में सीईओं जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा श्री रमेश मुणिया निवासी ग्राम कुटिया, श्री झितरा मुणिया निवासी ग्राम कुटिया, श्री पप्पु परमार निवासी ग्राम डुंगराधन्ना, श्री कन्हेयालाल पंचाल निवासी ग्राम भगोर, श्री हितेन्द्रसिंह निवासी ग्राम अंतरवेलिया, श्री हिरालाल निवासी ग्राम अंतरवेलिया, श्री महेशचन्द्र बैरागी निवासी ग्राम अंतरवेलिया को अधिकार पत्रों का वितरण किया गया है। इस दौरान एसडीएम झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा, तहसीलदार श्री आशिष राठौर, भू-अभिलेख अधीक्षक श्री सुनिल राणा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री शीतल सोलंकी, जिला मंत्री श्री विश्वनाथ सोनी, मण्डल अध्यक्ष श्री अंकुर पाठक, मण्डल मंत्री झाबुआ श्री राजेश थापा एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट