Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ड्रग मामले में जमानत पर छूटे आरोपियों पर पैनी नजर, 31st की पार्टियों में न बन जाए आफत

इंदौर। नए साल के जश्न के लिए हर वर्ग अपनी-अपनी तैयारी कर रहा हैं। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो चुका है। इससे क्राइम ब्रांच को कुछ हद तक राहत है फिर भी इस बात की चिंता है कि बंद कमरों एवं फार्म हाउस पर होने वाली नशेड़ियों की पार्टियों में कहीं ड्रग्स सप्लाय नहीं हो। सूत्र बताते हैं कि एमडी ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हुए करीब डेढ़ दर्जन आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। जमानत के बाद वे सभी गायब हो गए हैं। उनका पता लगाने की कोशिश में भी क्राइम ब्रांच जुटी है। शंका है कि ये लोग नए साल के जश्न के लिए एमडी ड्रग्स सप्लाय कर सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच ने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है।

वैसे भी रईसजादे नए साल के जश्न के लिए प्राइवेट स्थल की खोजबीन कर ही लेते हैं। एमडी के साथ पकड़ी गई पूर्व एयर होस्टेस मानसी, उसके साथी विशाल और सरवटे से पकड़े गए मुंबई के ड्रग्स तस्कर ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। कुछ ड्रग्स तस्करों के बारे में सुराग मिले, जिनकी तलाश में क्राइम ब्रांच की एक टीम मुंबई में डेरा डाले हुए हैं। टीम ने मानसी के पिता के घर से उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया है, उसके पति को बहरीन में भी नोटिस भेजा है। 10 लाख रुपए की एमडी के साथ मानसी और 9 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ पकड़े मुंबई के नदीम उर्फ नद्दू शेख ने पूछताछ में बताया था कि वे ये ड्रग्स 31 दिसंबर को नए साल के जश्न मनाने वालों को बेचने वाले थे।

इन लोगों ने इसका उपयोग करने वालों के नाम नहीं बताए हैं, लेकिन इसके बाद भी क्राइम ब्रांच ने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है, जो होटल और पबों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। ये भी आशंका है कि नए साल के जश्न के दौरान एमडी का जबरदस्त इस्तेमाल होने वाला है। क्राइम ब्रांच ने इस आशंका को देखते हुए कहा है कि ड्रग तस्करों पर सख्ती से पैनी नजर रखी जा रही है,कोई भी ड्रग्स का इस्तेमाल करते हुए या फिर इसे बेचते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट