Mradhubhashi
Search
Close this search box.

CMHO डॉ जयपाल सिंह ठाकुर ने जिला अस्पताल झाबुआ का किया ओचक निरीक्षण

झाबुआ। जिला अस्पताल झाबुआ का ओचक निरीक्षण सीएमएचओ डॉ जयपाल सिंह ठाकुर ने किया लेबर रूम में पानी बार बार भर जाने कि समस्या को लेकर पीएचडी इंजीनियर ए. के. मंडलोई को बुलाकर समस्या को जल्द से जल्द दुरस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ लेबर रूम में उपस्थित डॉक्टर्स व स्टाफ नर्स को मरीजों निशुल्क सेवाएं देने व बाहर से कोई दवाई न लिखने के निर्देश दिए।

मरीजों से कोई भी कर्मचारी पैसा ना ले इसके लिए सभी को हिदायत दी गई,  ट्रामा सेंटर में सीटी स्कैन मशीन लगना है इसकी कार्य गति का जायजा लिया सीटी स्कैन मशीन के  सुपरवाइजर को  कार्य कि समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए सुपरवाईजर के द्वारा बताया गया  कि 31/12/2021 तक सीटी स्कैन मशीन चालू हो जायेगी। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ बी एस बघेल, सहायक अस्पताल प्रबंधक भारत सिंह बिलवाल, स्ट्टिवर्ड श्री सुनील कानूनगो, एनएचएम इंजीनियर पवन रोमड़े व सुपरवाइजर उपस्थित थे।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट