Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Video: बेंगलुरु में बुजुर्ग को स्कूटर के पीछे एक KM तक घसीटा; कैमरे में कैंद हुआ दिल दहला देने वाला मंजर, मामला दर्ज

बेंगलुरु में मंगलवार दोपहर स्कूटी सवार एक युवक ने बुजुर्ग को पहले टक्कर मारी और फिर उन्हें एक किलोमीटर तक घसीटते ले गया। वह बार-बार मुड़कर पीछे देखता रहा कि बुजुर्ग उसकी स्कूटी के साथ घिसट रहा है, लेकिन वह रुका नहीं। जब लोगों ने घेरा, तब युवक ने स्कूटी रोकी। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है और पीड़ित बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया है।

बेंगलुरु के मगदी रोड पर एक शख्स को स्कूटर के पीछे घसीटे जाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति काफी तेज रफ्तार में स्कूटी चला रहा है। स्कूटी के पीछे एक बुजुर्ग लटका हुआ है। सड़क पर काफी दूर तक पीड़ित बुजुर्ग स्कूटी के साथ घसिटते हुआ जा रहा है। पीड़ित का शहर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोपहिया चालक को पुलिस ने पीएस गोविंदराज नगर से पकड़ा है। डीसीपी वेस्ट बेंगलुरु ने यह जानकारी दी है।

पुलिस के मुताबिक, स्कूटी सवार युवक की पहचान नयनदहल्ली निवासी 25 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। पीड़ित कार चालक की पहचान 71 वर्षीय मुथप्पा के रूप में हुई है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला दर्ज कर लिया गया है।

डीसीपी पश्चिम लक्ष्मण बी. निम्बार्गी ने बताया कि आज एक ऐसी घटना घटी, जिसमें एक कार और स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया। जब कार चालक ने स्कूटर चालक को रोकने की कोशिश की तो उसने गति बढ़ा दी और कार चालक को कुछ दूर तक पीछे घसीटता ले गया। स्कूटर चालक अभी हमारी हिरासत में है।

इस बीच पीड़ित ने बताया कि दोपहिया वाहन चालक ने मेरी कार को पीछे से टक्कर मारी और भागने की कोशिश की। वह फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा था। अगर वह रुक कर माफी मांगता तो मैं उसे जाने देता, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। मैंने उसकी स्कूटी को पकड़ लिया, तब भी उसने गाड़ी नहीं रोकी और मुझे घसीटता हुआ ले गया। उसे सजा मिलनी ही चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट