Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नौकरी के बहाने करते थे रैकी, दोनों से साढ़े तीन लाख के जेवर जब्त

इंदौर। शहर में राजवाडा के साडी व्यापारी पलास जैन निवासी 582 एमजी रोड के घर चोरी हो गई थी। उन्होंने थाना तुकोगंज पर रिपोर्ट की थी कि उनका नौकर ही घर को सूना पाकर उनके घर से सोना, चाँदी व नगदी चुराकर ले गया।

तुकोगंज पुलिस टीम ने संदेही नौकर की तलाश शुरु की। मुखबिर की सूचना पर नौकर सुनील पिता रमेश कीर निवासी ग्राम कोटडाबाडा जिला बांसवाडा राजस्थान व उसके साथी दिनेश उर्फ दिलीप पिता लालजी कीर को बाइक के साथ नेहरु पार्क के पास से पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने दो और साथियों महेन्द्र व विष्णु के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने चोरी गए सामान में से साढ़े तीन लाख के जेवरात और 50 हजार नकद बरामद कर लिए। आरोपियों ने बताया कि वे पॉश कालोनी में नौकरी के बहाने जाते और मौका मिलने पर अपने अन्य साथियों को बुलाकर घर से जेवर, नगदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर भाग जाते। सभी आरोपियान पूर्व में भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।

दो लाख की बाइक खऱीद डाली

फरियादी पलाश के घर पर पहले विष्णु काम करता था। परिवार को शंका होने पर उसे नौकरी पर निकाल दिया था, तब उसकी जगह सुनील नौकरी करने लगा। घटना वाले दिन पलाश घर पर नही था। माँ हीरामणी जैन अचानक तबियत खराब होने पर डाक्टर के पास गयी थीं। इसी का फायदा उठाकर सुनील ने अपने साथियों को बुलाकर चोरी की। चोरी के पैसे से सुनील ने दो लाख कीमत की पल्सर बाईक भी खरीदी थी। फरार आरोपी महेन्द्र व विष्णु के पास भी चोरी का काफी माल है।

थाना प्रभारी तुकोगंज कमलेश शर्मा व उनकी टीम के उनि आरएल मिश्रा, कार्यवाहक प्रआर 1221 किशोर सांवलिया, कार्यवाहक प्रआर 1500 लोकेश गाथे, आरक्षक 3414 रामकृष्ण पटेल, आरक्षक 2362 शैलेन्द्र चौहान व आरक्षक 3635 अरुण शर्मा को पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपये का पुरुस्कार दिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट