Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर के लिए एक और बड़ी उपलब्धि, मंत्री ने दी करोड़ों रूपये की सौगात

देपालपुर। देपालपुर में देश का ग्रामीण क्षेत्रों का सबसे पहला मल जल ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ हुआ है। यह शुभारम्भ मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के हाथों हुआ। कार्यक्रम में मंत्री जी सही समय पर पहुंचे लेकिन कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मंच से नदारद रहे।

ग्रामीण क्षेत्र में देश का पहला मानव मल जल ट्रीटमेंट प्लांट की शुरुआत देपालपुर के काली बिल्लोद ग्राम पंचायत से हुई। जहां मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने स्मॉल जल संयंत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश इंदौर सुंदरता में तो नंबर बनाता ही है लेकिन अब स्वच्छता में भी इंदौर के गांव नंबर वन आए हैं। इस दौरान मंत्री सिसोदिया ने सहायता समूहों के कार्यो की सराहना की व उन्होंने करीब 20 लाख78 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक भी दिए।

कार्यक्रम के दौरान महिला समूह द्वारा आत्मनिर्भर भारत के तहत कई प्रोडक्ट जो अपने हाथों से निर्माण किया था उसकी भी प्रदर्शनी लगाई गई। पंचायत मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में मध्य प्रदेश डे राज्य आजीविका मिशन के तहत कार्य कर रही महिलाओं के स्वयं सहायता समूह की भी तारीफ की। महिलाओं का कहना है कि इस काम को हम और आगे बढ़ना चाहते है। ग्रामीण क्षेत्र में देश का पहला मल जल ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ होना निश्चित तौर पर इंदौर के लिए एक बड़ी बात है।

देपालपुर से उदयसिंह चावड़ा की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट