Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नगरीय विकास एवं भोपाल जिला प्रभारी मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा भोपाल जिला प्रभारी मंत्री ल भूपेन्द्र सिंह ने जंबूरी मैदान में 15 नवम्बर को आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सभी तैयारियाँ समय-सीमा में पूरी करें। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनजातीय वर्ग के लिये विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। मंत्री सिंह ने कहा कि समारोह में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से जनजातीय भाई-बहन आयेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था करें कि इन्हें कोई कठिनाई नहीं हो।

सिंह ने मंच व्यवस्था, बेरीकेटिंग, स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाये जाने वाले स्टॉल आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने समारोह के लिये की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए. साई मनोहर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इरशाद वली, नगर निगम कमिश्नर के.वी.एस. चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट