Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कमला नेहरू अस्पताल में आग के बाद सरकार ने चलाया डंडा, दोषी अधिकारियों पर की कड़ी कार्रवाई

इंदौर। राजधानी के कमला नेहरू चिकित्सालय में हुई हृदय विदारक घटना के बाद सरकार ने दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।

सीपीए विद्युत विंग के उपयंत्री अवधेश भदौरिया भी निलंबित

अस्पताल के एसएनसीयू में लगी आग से चार बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन जितेन्द्र शुक्ला,हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक लोकेंद्र दवे को उनके पद से हटा दिया है। साथ ही गैस राहत विभाग संचालक के के दुबे को भी पद से हटाया गया हैं। वही सीपीए विद्युत विंग के उपयंत्री अवधेश भदौरिया को निलंबित किया गया है।

बुधवार को हुई बैठक में लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, मुख्य सचिव सहित शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। मीटिंग की शुरुआत में ही सीएम ने अधिकारियों से कहा कि उन्होंने जांच के निर्देश दिए थे, उसके तथ्य दीजिए। मीटिंग के ठीक बाद चारों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

सोमवार रात को कमला नेहरू अस्पताल के पीडियाट्रिक वॉर्ड में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी,जिसमें चार बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। आग पर करीब तीन घंटे बाद काबू पाया जा सका था। जानकारी के मुताबिक पिछले कई महीनों से अस्पताल में फायर सेफ्टी ऑडिट नहीं हुई और न ही एनओसी लिया गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट