Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Union Budget 2023: गरीबों को सरकार का तोहफा, मुफ्त अनाज के लिए 2 लाख करोड़ का बजट

Union Budget 2023: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का यूनियन बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री ने बताया कि ये अमृत काल का पहला यूनियन बजट है और आने वाले 25 साल का ब्लू प्रिंट है. इस बजट में वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपए का आवंटन का ऐलान किया है.

वित्त मंत्री ने कहा कि PMGKAY पर 2 Lk Cr खर्च का भार केंद्र सरकार उठाएगी और अर्थव्यवस्था पहले से काफी ज्यादा संगठित हुई है. इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्गों की भलाई पर फोकस और आर्थिक तरक्की का फायदा सभी तक पहुंचाने की कोशिश है. दुनिया में सुस्ती के बावजूद 7% GDP ग्रोथ का अनुमान है और दुनिया ने भारत की ताकत को पहचाना है. 

बता दें कि केंद्र सरकार की एकीकृत खाद्य सुरक्षा योजना को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) नाम दिया गया है, जिसके तहत एक जनवरी से 80 करोड़ से अधिक गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न दिया जा रहा है. सरकार द्वारा पीएमजीकेएवाई के नाम से जानी जाने वाली एक अन्य योजना के तहत गरीब लोगों को पांच किलोग्राम खाद्यान्न का मुफ्त मासिक वितरण बंद करने पर विपक्ष की आलोचना के बीच यह कदम उठाया गया है.

अप्रैल, 2020 में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर शुरू की गई यह योजना पिछले साल दिसंबर में समाप्त हो गई. पिछले महीने सरकार ने पीएमजीकेएवाई को दो मौजूदा खाद्य सब्सिडी योजनाओं में शामिल करने का फैसला किया और इसके परिणामस्वरूप नई एकीकृत खाद्य सुरक्षा योजना लागू हुई.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट