Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पावागढ़ दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों का वाहन आयशर से टकराया, दो लोगों की मौत, 10 से अधिक घायल

धार। धामनोद-मांडू मार्ग पर ग्राम तलवाड़ा में गुरुवार सुबह 3.45 बजे अंगूर से भरी आयशर और पावागढ़ माताजी के दर्शन करके लौट रहे दर्शनार्थियों से भरे पिकअप वाहन की आमने-सामने से टक्कर हो गई। दुर्घटना में चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के चालक का शव बुरी तरह कैबिन फंस गया, जिसे बाद में वाहन के कांच फोड़कर निकाला गया। गंभीर घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार महाराष्ट्र के अमरावती जिले के करीब 22 दर्शनार्थी गुजरात में पावागढ़ माताजी के दर्शन करके पिकअप वाहन से महाराष्ट्र के अमरावती जिले के लिए लौट रहे थे तभी अचानक नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम तलवाड़ा के मुख्य चौराहे पर महाराष्ट्र की तरफ से आ रही अंगूर से भरे आयशर वाहन (क्रमांक एमएच 18 बीएच 6477) और पावागढ़ से दर्शन कर लौट रहे पिकअप वाहन (क्रमांक एमपी 04 जीबी 3462) की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना स्थल पर खेत में सुकला भर रहे किसानों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर डायल 100 पहुंची और 108 एंबुलेंस से गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा।

पिकअप वाहन का आधा हिस्सा दूर जाकर गिरा
दोनों ही वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद दर्शनार्थियों से भरे पिकअप वाहन के चालक का शव बुरी तरह कैबिन में फंस गया था, जिसे बाद में पुलिस और ग्रामीणों की मदद से वाहन के कांच फोड़कर निकाला गया। दुर्घटना में वाहन चालक और दर्शनार्थी सुनील बंसीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। चालक का फिलहाल नाम पता नहीं चल पाया है।तलवाड़ा के मुख्य चौराहे पर शासकीय हाई स्कूल के सामने हुई दुर्घटना इतनी भयावह थी कि दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन की बॉडी का आधा हिस्सा दूर जाकर गिर गया। इस दुर्घटना में पावागढ़ से दर्शन करने के बाद जा रहे दर्शनार्थियों में से गंभीर घायल हुए, इसमें टेटयाजामसीह पिंटिया, बुधराम, राकेश, कालूराम, सकाराम, इंदू, प्रेमलाल, अनिल, संतोष, नितेश शामिल हैं, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। दुर्घटना में एक 4 साल का बच्‍चा गोविंद पिता सुनील भी घायल हुआ है, जिसे सिर में गंभीर चोट आई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट