Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री शाहपुर में आज करेंगे नंदकुमार चौहान की प्रतिमा का अनावरण

बुरहानपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बुरहानपुर और खरगोन जिले में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इससे पहले उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक की।
मुख्यमंत्री बुरहानपुर के शाहपुर में 17 मार्च को भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय नंदकुमारसिंह चौहान की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, साथ ही पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को पोस्ट मीट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 300 करोड़ रुपए का वितरण भी किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम बुरहानपुर जिले में 7 करोड़ 31 लाख लागत के तीन विकास कार्यों का लोकार्पण और 69 करोड़ 73 लाख लागत के सात कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान वे ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी दीदियों को ट्रैक्टर और स्कूटी की चाबी सौंपेंगे। इसके अलावा सामाजिक न्याय और नि:शक्तजन-कल्याण विभाग की तरफ से दिव्यांगों को कृत्रिम अंग भी वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना में हितग्राहियों को लैपटॉप देंगे।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया अवलोकन
कार्यक्रम के मद्देनजर शुक्रवार को कलेक्टर भव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल शाहपुर का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिमा अनावरण एवं बड़ा बाजार मैदान पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाओं और तैयारियों की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक दुबे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीपक चौहान, नगर परिषद शाहपुर सीएमओ जीपी गुहा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

धुलकोट और बमनाला में सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास
मुख्यमंत्री शुक्रवार को खरगोन जिले के अनकवाड़ी में आयोजित होने वाले लाड़ली बहना और पेसा एक्ट जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे खरगोन जिले को करोड़ों रुपए की सौगातें देंगे। वे 171.40 करोड़ रुपए के शिलान्यास और 68.77 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यांे का लोकार्पण करेंगे। शिलान्यास होने वाले कार्यों में 3 सड़कें और लोकार्पित होने वाली 2 महत्वपूर्ण सड़के भगवानपुरा जनपद की हंै। इसके अलावा धुलकोट में 3335.56 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल का भी शिलान्यास किया जाएगा। लोकार्पित होने वाले निर्माण कार्यों में खरगोन के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय व नवीन क्रीड़ा परिसर, सर्वरदेवाला-बोरखेड़ा मार्ग, शिवना-खंडवा सीमा मार्ग, जिला अस्पताल में निर्माण कार्य, सनावद नगर पालिका के कार्य, मदनीखुर्द-बहादरपुरा से सतीफाटा चैनेज पुल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 24 अन्य कार्यों का शिलान्यास भी किया जाएगा। शिलान्यास होने वाले कार्याें में सेगांव आईटीआई, धुलकोट व बमनाला में सीएम राइज स्कूल, 9 विभिन्न सड़कें, बड़वाह और सनावद नगर पालिका में मुख्यमंत्री अधोसंरचना के विभिन्न कार्य शामिल हंै।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट