Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खरगोन दंगे के दो मुख्य आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, लोगों को उकसा कर भड़काई थी हिंसा

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी की जुलूस के दौरान हुए दंगों के मामले में खरगोन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खरगोन पुलिस ने दंगों के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही दंगे के बाद शहर से बाहर जाकर छिप गए थे। बता दें कि अब तक खरगोन पुलिस 182 उपद्रवियों को अपनी गिरफ्त में ले चुकी है।

हाल ही में खरगोन पुलिस ने 3 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें अफ़ज़ल अली उर्फ अफजल डिज़ायर को इंदौर से, इकबाल बाली को जावरा से और कैफ को कसरावद इलाके से गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपी इमरान को पकड़ने के लिए विशेष टीम लगी हुई है। फरार आरोपी इमरान वही शख्स है जिसने आनंद नगर में भीड़ में तलवार चलाई और इसी दौरान एसपी सिद्धार्थ चौधरी को वसीम उर्फ मोहसिन ने गोली मारी थी।

एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि शेष आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा। बटालियन एसपी अंकित जायसवाल ने मीडिया को बताया कि दो आरोपियों को हमने गिरफ्तार किया है। जिसमें अफजल डिजायर और इकबाल बाली शामिल है। इसी के साथ एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है । जिसका नाम कैफ है जो कसरावद में जाकर छिप गया था। एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि इकबाल बाली और अफजल डिजायर दोनों ही खरगोन दंगे के मुख्य आरोपी हैं। इन दोनों ने खरगोन में दंगा भड़काने में अपनी भूमिका निभाई है।

इकबाल बाली के खिलाफ पूर्व में 2 प्रकरण दर्ज हैं। जबकि अफजल डिजायर के खिलाफ पूर्व में कोई मामला दर्ज नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि एक अन्य आरोपी इरफान के लिए विशेष टीम गठित की गई है। उसकी भी गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट