Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में हुए अग्निकांड का खुलासा, प्रेमिका से बदले के लिए आरोपी ने लगाई आग, पुलिस ने 100 सीसीटीवी खंगाले

इंदौर। शहर के विजय नगर क्षेत्र स्थित स्वर्ण बाग कॉलोनी में हुई आगजनी घटना में 7 लोगों की मौत में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक तरफा प्रेम और पैसों के विवाद के चलते झांसी के रहने वाले युवक संजय उर्फ शुभम दीक्षित ने इस भीषण अग्निकांड को अंजाम दिया था। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया है।

प्रेमिका से अनबन होने पर प्रतिशोध की आग में एक युवक ने स्वर्णबाग कालोनी की एक बिल्डिंग में सो रहे सात लोगों की जान ले ली। उसने प्रेमिका के वाहन में आग लगाई, जिससे उठी लपटों ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया। आग से घिरे लोग जान बचाने के लिए सीढ़ियों की तरफ भागे, लेकिन पार्किंग में जल रहे 13 दोपहिया और एक चारपहिया वाहन ने उनका रास्ता रोक लिया। वे बदहवास होकर जलती बिल्डिंग में ही इधर-उधर भागते रहे।

जलने और दम घुटने से दो महिलाओं सहित पांच पुरुषों की मौत हो गई। पुलिस कमिश्नर हरिनारयण चारी मिश्र ने बताया कि झांसी के रहने वाले सिरफिरे आशिक ने युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था और युवती ने शादी से इंकर कर दिया था, जिसे नाराज युवक ने इस भीषण अग्नि कांड को अंजाम दिया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि इस पूरे अग्निकांड में पुलिस ने क्षेत्र में लगे लगभग 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सीसीटीवी फुटेज में घटना के दौरान युवक स्कूटी में आग लगा था। युवक अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लाया था. जिससे उसने इस आगजनी की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के अनुसार आरोपित संजय इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद शेयर का काम करता था। छह माह पूर्व वह उसी रूम में रहता था, जिसमें अग्नी कांड में जान गवाने वाले ईश्वर सिंह पत्नी नीतू के साथ रह रहे थे। उसी मकान में मां के साथ रहने वाली एक युवती का संजय से प्रेम प्रसंग था। करीब छह माह पूर्व दोनों में विवाद हो गया और युवती का चंदन नगर में रहने वाले युवक से रिश्ता तय हो गया था। तीन दिन से वह इसी बात पर युवती से विवाद कर रहा था। शुक्रवार सुबह भी उनकी कहासुनी हुई और संजय ने उस पर खर्च किए रुपये मांगे। रुपये के बदले वह युवती से गाड़ी भी मांग रहा था। युवती ने इन्कार कर दिया तो उसने बदला लेने की धमकी दी और रात में युवती के स्कूटर को जला कर भाग गया। पार्किंग में खड़े 14 वाहन जल कर खाक हो गए। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया।

दो युवकों ने आग से बचने के लिए दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इससे उनकी कमर में गंभीर चोट आई। जिस युवती के स्कूटर में आग लगाई थी, उसे लोगों ने रस्सी की मदद से सुरक्षित निकाल लिया। आरोपित संजय उर्फ शुभम दीक्षित को देर रात क्राइम ब्रांच व विजयनगर पुलिस ने निरंजनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। घटना में वह भी जख्मी हो गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट