Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन के महाकाल परिसर में दो दिवसीय एक्युपमेंट पावरलिफ्टिंग, बेंच प्रेस कंपटीशन का आयोजन, 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया

उज्जैन के महाकाल परिसर में दो दिवसीय एक्युपमेंट पावरलिफ्टिंग

उज्जैन के महाकाल परिसर में दो दिवसीय एक्युपमेंट पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन प्रदेश स्तरीय आयोजन है जिसमें 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। जहां सवासो महिला खिलाड़ी भी इस कंपटीशन का हिस्सा हैl गुरुवार को इस कंपटीशन का शुभारंभ हुआ जहां पुरुष खिलाड़ियों के साथ ही महिला खिलाड़ियों ने भी प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।

शहर में प्रदेश स्तरीय एक्यूमेंट पावर लिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 2 दिनों तक चलेगा इसका शुभारंभ आज दोपहर को हुआ जहां पूरे मध्यप्रदेश से पहुंचे खिलाड़ियों ने कंपटीशन में भाग लिया इस दौरान कंपटीशन में 350 प्लेयर शामिल हुए जिन्होंने बेंच प्रेस एवं पावर लिफ्टिंग में भाग लिया खिलाड़ियों में करीब सवा सौ महिलाएं भी शामिल है। प्रतियोगिता में 15 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और दो एकलव्य अवॉर्डी खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे।

उज्जैन जिला पावरलिफ्टिंग के अध्यक्ष जय यादव ने बताया कि खिलाड़ी अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन करते हैं और मध्य प्रदेश लेवल की प्रतियोगिता में जीतकर चुने जाते हैं तो वह आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे यह कार्यक्रम का आयोजन उज्जैन जिला पावर लिफ्टिंग द्वारा किया जा रहा है कार्यक्रम में विधायक पारस जैन हाई कोर्ट एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह हाडा शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया नेता प्रतिपक्ष रवि राय सुशील श्रीवास्तव पार्षद सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट