Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर के खजराना मंदिर में नए साल के पहले दिन ढाई लाख लोगों ने किए दर्शन

इंदौर। इंदौर (Indore) के लोगों ने नए साल के पहले दिन को खूब इंजाय किया। कोई सुबह से परिवार सहित पिकनिक (Picnic) मनाने निकाला तो किसी ने शाम को होटल रेस्त्रां (hotel restaurant) में पहला दिन सेलिब्रेट किया। शहर के मंदिरों में इतनी भीड़ उमड़ी कि मंदिर से जुड़ी सड़कों पर यातायात बार-बार बाधित होता रहा। शहर के मॉल के आसपास भी काफी भीड़ रही।

खजराना चौराहा से खजराना मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग को सिर्फ पैदल यात्रियों के लिए खोला गया। उस मार्ग पर वाहनों की एंट्री बंद हो गई। खजराना गांव के मार्ग और गणेश नगर के रास्ते से वाहनों को जाने दिया जा रहा था, लेकिन वहां इतनी वाहन गुत्थम-गुत्था हो गए कि लोग मंदिर तक पहुंच ही नहीं पाए। मंदिर समिति का दावा है कि शाम तक मंदिर में ढाई लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए। लोग खजराना चौराहे के आसपास वाहन पार्क कर पैदल ही मंदिर जा रहे थे। इस कारण दूसरे मार्गों पर भी यातायात बाधित होता रहा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट