Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कांग्रेस विधायक शुक्ला और पूर्व पार्षद शर्मा के बीच तू-तू मैं-मैं

इंदौर. शहर के वार्ड नंबर 14 में पूर्व पार्षद नीता शर्मा और विधायक संजय शुक्ला के आमने सामने होने का मामला सामने आया है। ओम विहार व पल्हर नगर में नाला टेपिंग के गंदे पानी के भराव के कारण यह विवाद जन्मा, जिसमें पूर्व पार्षद और शुक्ला के बीच काफी देर तक कहा सुनी हुई।

इंदौर में वार्ड नंबर 14 के ओम विहार और पल्हर नगर में कालोनी की सड़कों पर जमा गंदे पानी से यहां के रहवासी परेशान हो रहे है। रहवासियों के मुताबिक इस क्षेत्र में बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था बेहतर न होने के कारण यहां पर जलजमाव की स्थिति निर्मित हो रही है। इस वजह से शुक्रवार सुबह यहां रहवासियों ने पूर्व पार्षद नीता शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

इस दौरान मौके पर विधायक संजय शुक्ला पहुंचे ओर उन्होंने जेसीबी बुलवाकर पानी की निकासी का रास्ता बनवाया। इसी दौरान पूर्व पार्षद नीता शर्मा और विधायक संजय शुक्ला आमने सामने हुए और उनके बीच जमकर बहस हुई। गौरतलब है कि निगम नगर द्वारा इस क्षेत्र में सीवरेज लाइन भी डाली जा रही है, लेकिन इसके बाद भी यहां के रहवासियों की समस्या कम नहीं हुई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट