Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आदिवासी संगठन ने फ़िल्मी अंदाज़ में पकड़ी अवैध शराब

बड़वानी। बड़वानी जिले के गांवों में शराबबंदी के लिए जागृत आदिवासी दलित संगठन के कार्यकर्ता लगातार प्रयास कर रहे हैं। देर रात जीप से गांवों में शराब सप्लाय करने जा रहे 5 बदमाशों को कार्यकर्ताओं ने रोकने का प्रयास किया तो वे शराब की पेटियां फेंककर भाग गए। ग्रामीणों ने 5 किलोमीटर तक पीछाकर एक बदमाश को पकड़ा है।

देर रात जब जागृत आदिवासी दलित संगठन के कार्यकर्ताओं ने शराब लेकर कालाखेत जा रही जीप को ग्राम सावरियापानी के आलिया कुआं फलिया में रुकवाने का प्रयास किया तो शराब माफिया तेज गति से जीप निकालकर 5 किमी दूर शराब से भरी पेटियां फेंककर भाग गए। कार्यकर्ताओं ने बोकराटा तक पीछाकर उन्हें पकड़ा। जागृत आदिवासी दलित संगठन ने 48 हजार रुपए की शराब और एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी लालबहादुर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। जिसके पास से दो 12 बोर की बंदूक, जीप और 48 हजार रुपए की शराब जब्त की गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर फरार 4 आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जागृत आदिवासी दलित संगठन के कार्यकर्ता शराब बंदी को लेकर काफी जागरूक नज़र आ रहे है।

बड़वानी से मृदुभाषी के लिए तरुण कुमार गोले की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट