Toyota Rumion: टोयोटा अपनी सबसे सस्ती एसयूवी कार लेकर आई है। कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.29 लाख रुपये है। कार Toyota Rumion सोमवार यानी आज लांच हुई है। इसमें कंपनी ने छह ट्रिम ऑफर दिए हैं। ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। कार का CNG वेरिएंट 11.24 लाख रुपये एक्स शोरूम में आएगा। Rumion का टॉप मॉडल एक्स शोरूम में V 12.18 लाख रुपये में मिलेगा। Rumion में वायरलेस एंड्रॉइड के साथ ऑटो और एप्पल कार प्ले है।
कार सात सीटर है। दावा किया जा रहा कि कार 26 Kmpl (CNG) की माइलेज देगी। बता दें Rumion मारुति सुजुकी की Maruti Ertiga पर बेस्ड है। इसमें Toyota ने कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। Rumion के बंपर और फ्रंट ग्रिल अट्रैक्टिव मिलेंगे।
Toyota Rumion: डीलर या कंपनी की वेबसाइट बुक करें काम
आप कंपनी के डीलरशिप या फिर वेबसाइट पर 11 हजार रुपये के टोकन अमाउंट देकर कार बुक कर सकते हैं। कार में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग हैं। 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। अलॉय व्हील का भी विकल्प है। Toyota Rumion में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन फीचर है। हाई-स्पीड अलर्ट का फीचर है। कार में 75.8 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क दिया गया है। कार 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आई है। इसका पेट्रोल वर्जन 20 Kmpl की माइलेज देगा।
17.78 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम
Toyota Rumion के सीएनजी में 64.6 BHP की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। कार में 17.78 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम है। स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे एडवांस फीचर्स हैं।