Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tokyo Olympic: पहलवान बजरंग पूनिया ने भारत को दिलाया एक ओर पदक

Tokyo Olympic: टोक्यो ओलंपिक में भारत के पहलवान बजरंग पूनिया ने भारत को एक ओर पदक दिलाया है । कांस्य पदक के लिए हुए एक मुकाबले में उन्होंने कजाकिस्तान के पहलवान गादजिमुराद रेशिदोव को हराया। 65 किग्रा वर्ग के फ्रीस्टाइल मुकाबले में बजरंग पूनिया ने पहलवान गादजिमुराद रेशिदोव को 8-0 से करारी शिकस्त दी। इस तरह भारत के खाते में अब तक छह पदक आ चुके हैं.

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में ईरान के पहलवान मोर्टेजा घियासी को हराया था। मोर्टेजा एशियाई चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रह चुके हैं। सेमीफाइनल में बजरंग पूनिया का मुकाबला अजरबैजान के हाजी अलीयेव से हुआ था और इस मुकाबले में वह 5-11 से हार गए थे। पहलवान बजरंग पूनिया ने प्री-क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के एर्नाजर अकमातालिवे पर तकनीकी आधार पर जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट