Mradhubhashi
Search
Close this search box.

TMC सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, इस पार्टी में हो सकते हैं शामिल

नई दिल्ली। बजट सत्र के पहले हिस्से के आखिरी दिन आज टीएमसी को राज्यसभा में तगड़ा झटका लगा है। राज्यसभा सांसद और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी ने सदन में ही इस्तीफे का एलान कर दिया।

भाजपा में हो सकते हैं शामिल

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि मैं काफी घुटन महसूस कर रहा हूं । देश हित से ऊपर कुछ नहीं है और अब पार्टी हित और देश हित में से किसी एक को चुनने का वक्त आ गया है। यह कहते हुए उन्होंने सांसद पद छोड़ने का एलान कर दिया। उनके इस्तीफे को ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इस्तीफे के बाद इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

अंतरआत्मा की आवाज पर लिया फैसला

इस्तीफे की घोषणा करते हुए दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में कहा कि हर इंसान के जीवन में एक समय ऐसा आता है, जब उसको उसकी अंतरआत्मा की आवाज सुनाई देती है। मेरे जीवन में भी ऐसा ही पल आया है। देश बड़ा है या पक्ष बड़ा है। आज जब देखते हैं कि जब देश की क्या स्थिति है। पूरी दुनिया भारत के ओर देख रही है।’

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में हिंसा हो रही है। मुझे लगता है कि मैं करूं क्या? मैं कुछ कर नहीं पा रहा हूं। आज मेरी आत्मा यह कह रही है कि यदि आप चुपचाप रहो और कुछ नहीं कर सकते हो तो इस्तीफा दो। इसलिएमैं यहां से आज इस्तीफा दे रहा हूं।’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट