///

पार्क में खेल रहे मासूम का गला रेता, बच्चे की हालत देखकर मां हुई बेहोश

बच्चे के खेलते वक्त आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम।

ग्वालियर। पार्क में खेल रहे एक मासूम बच्चे की गेंद लगना एक युवक को इतना नागवार गुजरा, कि उसने उस मासूम का गला रेत दिया और बच्चे को तड़फता हुआ छोड़कर फरार हो गया। मासूम गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है, वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

बच्चे के गले पर चलाई ब्लेड

अस्पताल के बेड पर दर्द से बेहाल ये मासूम एक अज्ञात शख्स की सनक का शिकार हुआ है। दरअसल पार्क में खेलते वक्त उसका गला किसी अज्ञात आरोपी ने रेत दिया। घटना उस वक्त हुई जब बिजौली के सातनपुरा के रहने वाले कंचन बाथम का 6 साल का बेटा कृष्णा अपनी मौसी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अपनी मां के साथ ग्वालियर के लधेड़ी स्थित अपने मामा के यहां पर आया था। कृष्णा अपने हमउम्र बच्चों के साथ नजदीक के पार्क भोले की बगिया में खेल रहा था। बच्चों का कहना है कि खेलते वक्त अचानक बॉल वहां पर बैठे हुए एक युवक को लग गई। मासूम कृष्णा जैसे ही बाल को उठाने के लिए गया आरोपी युवक ने उसके गले पर ब्लेड से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कृष्णा जैसे-तैसे हमलावर से छूटकर लहूलुहान अवस्था में घर पहुंचा। अपने बच्चे की ऐसी हालत देखकर उसकी मां बेहोश हो गई।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

बच्चे को परिजन तुरंत नजदीक के अस्पताल में लेकर गए जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी लाल शर्ट और जींस पहने हुए था और पार्क के एक कोने में बैठा हुआ था, मासूम कृष्णा पर हमला करने के तुरंत बाद वह मौके से फरार हो गया।