Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पुलिस की अनूठी पहल, पीड़ित महिलाओं के रोजगार के लिए शुरू की ‘स्वावलंबन डेस्क’

इन्दौर। इन्दौर के महिला थाना में रोजाना सैकड़ों महिलाएं अपनी फरियाद लेकर पहुंचती है जहां उन्हें न्याय भी मिलता है लेकिन इंदौर में डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा एक नई पहल करते हुए एक डेस्क का शुभारंभ किया है महिलाओं की मदद के लिए बनाई गई इस डेस्क को महिला स्वावलंबन डेस्क का नाम दिया है पुलिस में शिकायत लेकर आने वाली हर पीड़ित महिला जो कि रोजगार के लिए परेशान होती रहती हैं और पति के साथ रहने के बाद भी वह अपने जीवन यापन के लिए कई समस्याओं से जूझती है उनका निवारण करने के लिए इस डेस्क का शुभारंभ किया गया है।

डीआईजी हरीनारायण चारी मिश्र ने बताया कि कई महिलाएं ऐसी आती है जो कि पति का साथ छोड़ने के बाद वह अपने जीवन यापन के लिए परेशान नजर आती है और उनके गुजर-बसर का कोई सहारा नहीं रहता है। इस डेस्क के माध्यम से कई महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है वही जो महिला लंबे समय से परेशान हो रही थी उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जब वह घरेलू हिंसा से पीड़ित थी तो उन्हें पति द्वारा छोड़ दिया गया था जिसके बाद वह अब अपने पैरों पर खड़ी हो गई है।

इन महिलाओं को अपना गुजारा करने के लिए अब किसी पर आश्वस्त नहीं रहना पड़ेगा। हालांकि शहर ही नही प्रदेश में पहली बार इस तरह की पहल की गई है जहा पीड़ित महिलाओ को न्याय के साथ रोजगार मिल रहा है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट