Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, ‘भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पंत निभाएंगे अहम रोल’

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इसी हफ्ते से खेली जानी है। इस सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का दूसरा सीजन भी शुरू हो जाएगा। इस सीरीज पर कई दिग्गजों की निगाहें हैं, क्योंकि कोई भी टीम जब इंग्लैंड जाती है और वहां अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम की दुनियाभर में तारीफ होती है। इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर नाथन हॉरिट्ज ने कहा है कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत यहां अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

4 अगस्त से पहला मैच

भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीमों के फैन्स के साथ-साथ दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ी भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा। हॉरिट्ज ने कहा कि पंत एक डायनेमिक और अग्रेसिव प्लेयर हैं जो लॉअर आॅर्डर बल्लेबाजी में अपनी पकड़ रखते हैं और धीरे से ही आप से मैच छीनकर ले जाते हैं। उम्र के साथ वे और डेवलप होते जाएंगे।

उम्र के साथ उनमें परिपक्वता आ रही है और उम्मीद है कि वे अपनी गलतियों से सीखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 टेस्ट, 58 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने वाले हॉरिट्ज ने यह भी कहा है कि मुझे लगता है कि यह सीरीज गेंदबाजों के दबदबे वाली साबित होगी। भारतीय बल्लेबाजों ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अच्छा खेल नहीं दिखाया है, लेकिन इस बैटिंग लाइनअप में क्लास है। हम ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते कि विराट लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन न करें। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस सीरीज में उनके बल्ले से रन निकलेंगे।

पहला मैच नॉटिंघम में खेला जाएगा

पहला मैच नॉटिंघम में होने के बाद दूसरा मैच ’क्रिकेट के मक्का’ माने जाते लॉर्ड्स मैदान पर 12-16 अगस्त के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा तीसरा मैच 25-29 अगस्त के बीच हेडिंग्ले, चौथा 2-6 सितम्बर केनिंग्टन ओवल और पांचवां और आखिरी मैच 10-14 सितम्बर के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट