Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भूपेंद्र सिंह बोले बीजेपी को अरुण यादव की जरूरत नहीं

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव की पार्टी से नाराजगी की खबरें सामने आ रही है। राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं चल रही थी की अरुण यादव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका हो सकता है। हालांकि इन चर्चाओं पर अरुण यादव ने ट्वीट कर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी विचारधारा कांग्रेस से प्रभावित है, मैं सिंधिया नहीं हूं।

बीजेपी की तरफ से कोई भी प्रयास नहीं हुए की अरुण यादव बीजेपी में आए।

अरुण यादव के इस ट्वीट पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा अरुण यादव ने कहा, बीजेपी की तरफ से कोई भी प्रयास नहीं हुए की अरुण यादव बीजेपी में आए। बीजेपी को उनकी आवश्यकता नहीं है। प्रदेश के सभी स्थानों पर हमारे पास नेतृत्व है। खण्डवा में अनेक नेता हमारे पास है। उन्होंने कहा, अरुण यादव को बीजेपी में लेने का प्रश्न ही नहीं उठता है। यह उनकी अपनी अंतर्कलह है।

अरुण यादव- एक-एक बूंद में कांग्रेस विचारधारा का प्रवाह होता है

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, अरुण यादव में कांग्रेस का खून है कह रहे है, तो कांग्रेस की बैठक में क्यों नहीं गए। सज्जन सिंह वर्मा ने उनके बारे में बोला सिंधिया और अरुण यादव की कोई तुलना नही। सिंधिया का प्रदेश की जनता धन्यवाद कर रही है। उन्होंने भ्रष्टाचार वाली सरकार को गिराया है। बीजेपी में जाने की चर्चाओं को लेकर अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा की, “मेरे शरीर व परिवार के रक्त की एक-एक बूंद में कांग्रेस विचारधारा का प्रवाह होता है, मुझ सहित समूचे परिवार के नाम के आगे “यादव” लिखा जाता है “सिंधिया” नहीं । आगे उन्होंने लिखा, अलगाववादी ताकतों को मुंह की खाना पड़ेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट