Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस अभिनेता ने देश को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान, विरोध होने पर दी ऐसी सफाई

मुंबई: अपने कॉमेडियन अंदाज से पहचान बनाने वाले चर्चित अभिनेता ने भारत में महिलाओं की स्थिति को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। सोशल मीडिया पर जब उनकी फजीहत हुई तो फिर उन्होंने सफाई देने के लिए मैदान संभाला।

कॉमेडियन वीर दास का विवादित बयान

एक्टर और कॉमेडियन वीर दास उन शख्सियतों में से एक हैं जो अपने काम से ज्यादा अपने बयानों से सुर्खियां बटोरते हैं। वीर दास एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। वीर दास पर देश का अपमान करने का आरोप लग रहे हैं। जब मामला तुल पकड़ना लगा तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सफाई दी और भारत को महान देश बताया। वीर दास इस वक्त अमेरिका में हैं।

देश का अमेरिका मे उड़ाया मजाक

वीर दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ शीर्षक से एक वीडियो अपलोड किया था। यह वीडियो वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनकी हालिया प्रस्तुति का हिस्सा था। छह मिनट के इस वीडियो में उन्होंने कोविड-19 महामारी, दुष्कर्म की घटनाओं और हास्य कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई से लेकर किसान प्रदर्शन जैसे मुद्दों का जिक्र किया। देश की अस्मिता का इस तरह से मखौल उड़ाना हिंदुस्तानियों को बिलकुल पसंद नहीं आया और अब उनका विरोध किया जा रहा है।

भारतीय महिलाओं के बारे में कही अपमानजनक बातें

भारतीय महिलाओं को लेकर उन्होंने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया और कहा कि मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन मे स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है। मैं उस भारत से आता हूं जहां आप AQ1 9000 है फिर भी हम अपनी छतों पर लेटकर रात में तारें गिनते हैं। जब लोग विरोध में आए तो उनको सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा और कहा कि देश अपने तमाम मुद्दों के बाद भी ‘महान’ है. वीर दास ने आगे कहा कि, “लोग भारत को एक उम्मीद के साथ देखते हैं. नफरत के साथ नहीं. लोग भारत के लिए तालियां बजाते हैं इज्जत देते हैं और मुझे अपने देश पर गर्व है. मैं इस गर्व के साथ जीता हूं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट