पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री के बेटे के घर लाखों की चोरी नकदी सहित चांदी के सिक्के और बंदूक ले गए चोर - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री के बेटे के घर लाखों की चोरी नकदी सहित चांदी के सिक्के और बंदूक ले गए चोर

पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री के बेटे के घर लाखों की चोरी नकदी सहित चांदी के सिक्के और बंदूक ले गए चोर

उज्जैन। उज्जैन के नरवर के पास ग्राम हरनावदा में पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री पुत्र के घर में बुधवार रात अज्ञात बदमाश पीछे के रास्ते से घुसे और अलमारी में रखे 18 लाख रुपए सहित चांदी के सिक्के और बंदूक चुरा ले गए। गुरुवार सुबह चोरी का पता चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बदमाश घर में पीछे की खिड़की तोड़कर घुसे थे।

नरवर थाना प्रभारी संजय मंडलोई ने बताया कि ग्राम हरनावदा में पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री शिवनारायण जागीरदार के बेटे दिनेश जागीरदार का मकान है। रात में दिनेश और पूरा परिवार सोया हुआ था। इस दौरान देर रात अज्ञात बदमाश उनके मकान में पीछे स्थित गली से खिड़की की जाली तोड़कर घुसे। इस दौरान परिवार कमरे में सोया हुआ था और चोरों ने दूसरे कमरे में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे 18 लाख रुपए, चांदी के सिक्के और बंदूक चुरा ली।

पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री के बेटे के घर लाखों की चोरी नकदी सहित चांदी के सिक्के और बंदूक ले गए चोर
पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री के बेटे के घर लाखों की चोरी नकदी सहित चांदी के सिक्के और बंदूक ले गए चोर

पूरे कमरे में बिखरा पड़ा था सामान

गुरुवार सुबह जब दिनेश जागीरदार का परिवार जागा और कमरे में देखा तो पूरे कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी में रखे रुपए और चांदी के सिक्कों सहित बंदूक भी गायब थी। चोरी की खबर मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ लग गई तथा घटनास्थल पर नरवर थाना पुलिस भी पहुंच गई।

पुलिस ने पूरे घर में जांच की और एफएसएल पार्टी भी आ गई थी तथा टीम ने पूरे मकान का मुआयना किया। कोई सुराग नहीं मिला परिवार से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने गांव में चारों तरफ सर्चिंग की और जंगल में जाकर भी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने बताया कि मकान में कैमरे भी नहीं लगे हैं, जिसकी वजह से बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया है।