Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Auto Expo में पेश हुए इन 6 कॉन्सेप्ट कारों ने दिखाया फ्यूचर! तस्वीरें उड़ा देगी होश

Concept Cars in Auto Expo: टोयोटा के लग्जरी ब्रॉन्ड लेक्सस की ओर से ऑटो एक्सपो 2023 में ऐसी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को दिखाया गया है जो महज तीन सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। लेक्सस की इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार एलएफ-जेड में और क्या खूबियां हैं।

बतादें कि ऑटो एक्सपो के 16वें संस्करण में इलेक्ट्रिक वाहनों ने लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया हुआ है. अब आम लोगों के लिए भी इस मोटर शो के दरवाजे खुल चुके हैं, और यदि अभी एक्सपो घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन कॉन्सेप्ट कारों पर नजर जरूर रखें. टाटा मोटर्स से लेकर किया और लेक्सस जैसे कई दिग्गज ब्रांड्स ने इस मोटर शो में अपनी लाजवाब कॉन्सेप्ट कारों को पेश कर ऑटो सेक्टर का फ्यूचर दिखाने की कोशिश की है. तो आइये तस्वीरों के माध्यम से जानते हैं इन बेहतरीन कॉन्सेप्ट (Concept) कार्स के बारे में-

1)- Maruti eVX Electric SUV:

Maruti Suzuki eVX electric SUV concept @ Auto Expo 2023 | Team-BHP

मारुति सुजुकी का कहना है कि, इस कार को सुजुकी मोटर कार्पोरेशन द्वारा डिजाइन और डेवलप किया गया है. Maruti eVX इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट में कंपनी 60kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल कर रही है, जो कि सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगा. इस कार की लंबाई 4,300mm, चौड़ाई 1,800mm और उंचाई 1,600mm है. इस कार को पूरी तरह नए डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैया किया गया है. Maruti eVX इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को कंपनी ने एक सिग्नेचर एसयूवी डिजाइन दिया है, जो कि बेहतर एयरोडायनमिक के सिल्हूट के साथ आता है. इसमें बेहतर लांग व्हीलबेस के साथ ही ग्राउंड क्लीयरेंस को भी उंचा रखा गया है.

2)- Tata Avinya Concept

Tata AVINYA Concept - A New Paradigm of Innovation

टाटा मोटर्स ने अपने नए Avinya कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो में पेश किया है. ये तीसरी जेनरेशन के आर्किटेक्चर पर निर्मित प्योवर इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट है. जिसे कंपनी ने एक फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है. कंपनी का दावा है कि इसमें बैठने के लिए पर्याप्त जगह और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. इसमें हॉरिजोन विंग डोर दिए गए हैं, इसके अलावा विंग्स पर LED लाइट बार इंटिग्रेटेड किया गया है. बटरफ्लाई स्टाइल वाले इसके दरवाजे और रिवॉल्विंग सीट्स इस कार को और भी आकर्षक बनाते हैं. फ्रंट सीट और हेडरेस्ट के बीच स्पीकर्स को जगह दी गई है.

3)- Tata Sierra Concept:

Tata Sierra Concept: First official video out

टाटा मोटर्स ने इस मोटर-शो में अपने दूसरे कॉन्सेप्ट के तौर पर सिएरा ईवी के नए वर्जन को पेश किया है. पिछले कॉन्सेप्ट के मुकाबले इसमें पांच दरवाजे दिए गए हैं, इसके अलावा बड़ा ग्लॉस रूफ इस एसयूवी को और भी आकर्षक बनाता है. टाटा सिएरा की लेगेसी को आगे बढ़ाते हुए इसमें ग्लॉस एरिया दिया गया है, जो कि साइड और रूफ दोनों को काफी हद तक कवर करता है. इस एसयूवी को जब पेश किया गया, उस वक्त दर्शकों का उत्साह देखने योग्य था. टाटा सियरा नब्बे के दशक में मशहूर मॉडल रहा है, अब कंपनी एक बार फिर से इस नाम को इलेक्ट्रिक अवतार में भूनाने का प्रयोग कर रही है.

4)- Kia EV9 Concept:

KIA EV9 - Next-Gen Big SUV - YouTube

किया इंडिया ने अपने नए कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल EV9 से पर्दा उठाया है. यह किआ के नए डिजाइन लैंग्वेज ओपोसिट्स यूनाइटेड पर आधारित है, यह कॉन्सेप्ट ‘बोल्ड फॉर नेचर’ पिलर से प्रभावित है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्‍सेप्‍ट को एक बोल्ड आकार देने में मदद करता है. इसकी लंबाई 4,930 मिमी, चौड़ाई 2,055 मिमी, उंचाई 1,790 मिमी और इसमें 3,100 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है. हालांकि कंपनी ने इसके इंटीरियर के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. किआ कॉन्सेप्ट EV9 E-GMP (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर बेस्ड है, जो किआ का EV डेडिकेटिड प्लेटफॉर्म है, जिसमें बैटरी, मोटर और पावर इलेक्ट्रिक सिस्टम सहित व्‍हीकल के चेसिस शामिल हैं, और इसके स्केलेबल व्हीलबेस के कारण कंपनी को अलग तरह के व्‍हीकल का निर्माण करने में मदद करता है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 5 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और सिंगल चार्ज में ये एसयूवी 450 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है.

5)- Lexus LF-30 Concept:

The LF-30 Electric Car Forecasts Lexus Future Design

जापानी वाहन निर्माता कंपनी लेक्सस ने इस ऑटो एक्सपो में अपने बेहतरीन कॉन्सेप्ट एलएफ-30 को पेश किया है. टजुना कॉन्सेप्ट पर बेस्ड इस कार में गलविंग डोर्स दिए गए हैं, जो सेंसर के माध्यम से उपर की तरफ खुलते हैं. शार्प और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन, कस्टम व्हील्स से सजी ये कार साफ तौर पर भविष्य का फ्यूचर-मिरर आपके सामने रखती है. ऐसी कारें आपको हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्मों में ही देखने को मिलती हैं.

The LF-30 Electrified Concept / Discover the Global World of Lexus

इसमें 110 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है जो कि सिंगल चार्ज में तकरीबन 500 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. इसमें ग्लॉस रूफ के साथ स्काईगेट डिस्प्ले दिया गया है. ख़ास बात ये है कि इसके हर व्हील को अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है. जो कि संयुक्त रूप से 544 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट