Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खरगोन के बड़वाह में बस पलटी, 3 की मौत: 42 यात्री हुए घायल

khargone bus accident: बड़वाह से करीब 7 किलोमीटर दूर बागफल और मनिहार के बीच यात्रियों से भरी शर्मा बस पलट गई। घटना रविवार सुबह 11.30 बजे की बताई जा रही है। हादसे में मौके पर 3 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं 42 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। बस में 60 यात्री सवार थे। यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर तेज स्पीड में बस चला रहा था। ओवरटेक करते समय बस बेकाबू होकर पलट गई। यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर तेज स्पीड में बस चला रहा था। ओवरटेक करते समय बस बेकाबू होकर पलट गई।

घायलों को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया है। रविवार को छुट्‌टी का दिन होने से यहां अस्पताल में स्टाफ की कमी है, जबकि कई घायल अस्पताल में पड़े हुए है। डॉक्टर और स्टाफ नर्स और ड्रेसर कंपाउंडर को अस्पताल में तलब किया है। इस घटना के लिए कई यात्री ड्राइवर की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कुछ यात्रियों का यह भी आरोप है कि ड्राइवर शराब पिया हुआ था।

सभी घायलों का बड़वाह सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इंदौर रेफर किया जा रहा है। गंभीर घायलों में से एक व्यक्ति का हाथ धड़ से अलग हो गया है। अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए बड़वा के निजी डॉक्टर और उनके स्टाफ भी शासकीय अस्पताल पहुंचे हैं। कई स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे हैं, जो घायलों की सहायता कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट