Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मां-बाप को खो चुके इन 28 बच्चों को मिलेगा सरकार की योजना का लाभ

मप्र सरकार की योजना

इंदौर. शहर में जिन बच्चों के कोरोना महामारी के दौरान माता-पिता गुजर गए हैं, उन बच्चों को राज्य सरकार की योजना के तहत 5 हजार रुपये की राशि प्रति माह दी जाएगी। फ़िलहाल जिला प्रशासन ने ऐसे 28 बच्चों को चिन्हित किया है। जिला कलेक्टर द्वारा जल्द ही उन्हें इस योजना का लाभ दिए जाने की बात भी की गई है। 

इंदौर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को 5 हजार की राशि प्रतिमाह दी जाना शुरू होने वाली है। राज्य सरकार की योजना के तहत अभी तक जिला प्रशासन केवल 28 बच्चों को चिन्हित कर पाया है। इस योजना के तहत जिन बच्चों के माता-पिता दोनों ही कोरोना महामारी की चपेट में आ गए, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाना है ताकि उन बच्चों का गुजर बसर हो सके इसी के साथ उन बच्चों के भरण-पोषण के लिए निशुल्क राशन भी दिया जाएगा। जल्द ही जिला प्रशासन इस पूरी योजना के तहत इन बच्चों को उनके रुपये खाते में डालना शुरू करेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट