Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस सहकारी संघ में हुआ लाखों का घोटाला, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

उज्जैन। उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ में लाखों के घोटाले का मामला सामने आया है। संघ द्वारा की गई शिकायत के तहत कार्रवाई करते हुए विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दे कि प्राथमिक जांच में लगभग 30 लाख का घोटाला सामने आया है। इसी के साथ कार्यपालन अधिकारी बीके साहू की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।

17 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था

बतादें कि उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ में 30 लाख का घोटाला सामने आया है। घोटाले को लेकर विभाग के किसी कर्मचारी ने भोपाल स्थित मुख्यालय को शिकायत की थी। सूत्रों की माने तो शिकायतकर्ता ने करोड़ों के घोटाले की बात कही है। जिसके आधार पर उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ के नवनियुक्त कार्यपालन अधिकारी डी पी सिंह ने कार्रवाई करते हुए। 10 दिन पहले दुग्ध संघ के 17 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।

दोनों अधिकारियों को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई

ये सभी कर्मचारी अस्थाई रूप से उज्जैन दुग्ध संघ में अपनी सेवा दे रहे थे। वहीं भोपाल से आई तीन अधिकारियों की कमेटी ने प्राथमिक जांच करते हुए फैक्ट्री के इंचार्ज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी को दोषी पाया है, जिसके तहत दुग्ध संघ ने कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को निलंबित कर उनकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।

मामले की जानकारी देते हुए वर्तमान कार्यपालन अधिकारी डी पी सिंह ने बताया कि यह घोटाला 2020-21 के वित्तीय वर्ष का है, जिसकी जांच अभी भी जारी है।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट