Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Dm और Adm के तालमेल में हुई गड़बड़ी, सीएम की बैठक से जीतू पटवारी को लौटाया

जीतू पटवारी

इंदौर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इंदौर पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हलचल शुरू हो गई है। एयरपोर्ट से लेकर क्राइसिस कमेटी की बैठक तक विधायक जीतू पटवारी ने सीएम के दौरे पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इंदौर में एक दिवसीय दौरे के चलते सीएम को कई कार्यक्रम में शिरकत करना है इससे पहले क्राइसिस कमेटी की बैठक भी आयोजित की जाएगी, ताकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं पर अधिकारियों से चर्चा हो सके। इसी कड़ी में विधायक जीतू पटवारी द्वारा फिर से एक बार मुख्यमंत्री के साथ क्राइसिस कमेटी की बैठक पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने के लिए केवल बीजेपी के कार्यकर्ता व उनके जनप्रतिनिधि ही उनसे मुलाकात कर सकते है।

कांग्रेस के कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों से मिलने का सीएम के पास समय नहीं है और ना ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किसी भी कार्यक्रम में प्रवेश दिया जा रहा है। इससे कहीं ना कहीं सीएम के इस कार्य से प्रदेश में गलत प्रभाव स्थापित हो रहा है। पूरे मामले पर विधायक जीतू पटवारी का कहना है कि पहले एडीएम का फोन आया था कि आपको क्राइसिस कमेटी में आना है और फिर कलेक्टर मनीष सिंह का फोन आता है की आपको क्राइसिस कमेटी में नहीं आना है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेयी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट