Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सेना का प्लेन हुआ क्रैश, 85 लोग थे सवार

प्लेन क्रेश

फिलीपींस. फिलीपींस में एक सैन्य हवाई जहाज क्रैश हो गया। इस जहाज में कम से कम 85 लोग सवार थे। जानकारी अनुसार हादसा दक्षिणी फिलीपींस में हुआ है फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

जानकारी अनुसार सी-130 (Sulu province) के जलते हुए मलबे से अब तक 40 लोगों को बचाया जा चुका है, जो सुलु प्रांत के जोलो द्वीप पर उतरने की कोशिश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मदद के लिए टीम मौके पर पहुंच गईं हैं। हम इस बात की दुआ कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा जानें बचाई जा सकें। रेस्क्यू अभियान चालू है।

प्लेन दक्षिणी कागायन डी ओरो शहर से सैनिकों को ले जा रहा था, लेकिन विमान रनवे से चूक गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लेन उस समय क्रैश हुआ जब ये सुलु प्रांत में जोलो द्वीप पर उतरने की कोशिश कर रहा था। गौरतलब है कि सुलु के मुस्लिम बहुल प्रांत में सरकारी बल दशकों से अबू सय्याफ़ के चरमपंथियों से जूझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट