Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पुतला दहन को लेकर कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झूमाझटकी

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की सुगबुगाहट जारी है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दल तीन विधानसभा और एक लोक सभा सीट को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने पर तुले हुए हैं। उप चुनाव के प्रचार के बीच दोनों ही पार्टी के प्रमुख नेताओं के द्वारा बयानबाजी का दौर भी इस समय प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर रहा है।

राजधानी में कमलनाथ पर हेलीकॉप्टर घोटाले में सम्मिलित होने का आरोप लगाने वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर कांग्रेसी आग बबूला हो गए। वीडी के बयान को लेकर बुधवार दोपहर राजधानी के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने जिला कांग्रेस के मुजाहिद सिद्दीकी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए वीडी शर्मा का पुतला दहन किया, उसी बीच कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झूमा झटकी हो गई जिससे कांग्रेस का पुतला दहन सफल नहीं हो सका। इस दौरान कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा व कई मंत्रियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुजाहिद सिद्दीकी ने इस दौरान कहा कि भाजपा के नेता कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं जिससे कांग्रेसियों में रोष है।

सीएसपी विरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि दोनों ही पार्टी के नेताओं द्वारा दिए गए वक्तव्य के बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने पुतला दहन किया था जो विफल रहा। पुलिस ने इस मौके पर कांग्रेसियों के पुतला दहन को विफल कर दिया।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट