Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में यात्री ट्रेनों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी, 15 जनवरी से दो अन्य ट्रेनें होगी संचालित

इंदौर। शहर से यात्री ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। आने वाले 15 जनवरी से दो अन्य ट्रेनें संचालित की जाएंगी। जिनमें 4 कोचों को अनारक्षित रखा गया है ताकि यात्रियों का दबाव कम किया जा सके।

बतादें कि इंदौर में कोरोना महामारी को लेकर पिछले 2 वर्षों में कई ट्रेनें निरस्त कर बंद कर दी गई थी। लेकिन फिर एक बार अधिकांश यात्री ट्रेन पटरी पर आती हुई नजर आ रही है। इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे विभाग के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा बताया गया कि 15 जनवरी से छिंदवाड़ा इंदौर और भंडारपुर इंदौर के लिए नई ट्रेन संचालित की जाना है।

इस ट्रेन में आठ कोच रखे गए हैं। थर्ड एसी सहित चार अनारक्षित कोच्चि को शामिल किया गया है ताकि यात्रियों का दबाव ट्रेनों पर कम किया जा सके और अधिक से अधिक यात्री अपनी यात्रा पूर्ण कर सकें लेकिन संभावित तीसरी लहर महामारी की दस्तक देती हुई नजर आ रही है। इसी को रेलवे विभाग संपूर्ण तैयारियों में भी जुड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट