Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मजदूरी के लिए भटक रहे हैं ग्रामीण, शिकायत के बाद कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

गुना। गुना में मनरेगा के तहत मजदूरी करने के बाद भी भुगतान नहीं मिलने से परेशान मजदूर ग्राम पंचायत से लेकर कलेक्टर की चौखट तक गुहार लगा रहे हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे। मामला गुना जनपद पंचायत की भदौरा ग्राम पंचायत के नेतलपुर गांव का है।

नेतलपुर में मनरेगा योजना के तहत सड़क अस्पताल आदि के निर्माण में मजदूरी करने वाले एक दर्जन से ज्यादा मजबूत मंगलवार को तीसरी बार आवेदन देने पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि योजना के तहत मिली मजदूरी की राशि उनके फर्जी अकाउंट खोलकर निकाल ली गई है। ग्राम पंचायत सचिव से शिकायत करने पर वह धमकी देते हैं कि उनकी कारगुजारी छिपाने के लिए जनपद पंचायत में लाखों रुपए भर देंगे लेकिन मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं देंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि पोस्ट ऑफिस के किओस्क के जरिए उनके फर्जी खाते खोले गए जिनमें मोबाइल नंबर भी गलत लिंक किया गया था। किसी की मदद से उनकी राशि निकाली गई।

जब उन्हें मजदूरी नहीं मिली तो वह ग्राम पंचायत के कार्यालय पहुंचे जहां बताया गया कि उनका भुगतान कर दिया गया है। थोड़ी और पड़ताल करने पर पता चला कि मजदूरी करने वाले मजदूरों के नाम पर फर्जी खातों के जरिए राशि की निकासी हुई। अब यह असली मजदूर कभी ग्राम पंचायत तो कभी कलेक्टर के पास आकर गुहार लगा रहे हैं कि उनकी मेहनत की कमाई उन्हें दिलवाई जाए। जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर ने इन ग्रामीणों का आवेदन लेकर गुना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट