बुरहानपुर। जिले के नेपानगर के खकनार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरी बोरबन तालाब के भूमि अधिग्रहण की वितरण राशि मे 42 लाख के फर्जी वाड़े के मामले में प्रशासनिक बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। जिसमे संभाग आयुक्त डॉ पवन शर्मा ने नेपानगर की पूर्व एसडीएम व भूअर्जन अधिकारी विशा माधवानी को निलंबित किया है। साथ ही जिला सहकारी बैंक तुकैईथड के प्रबंधक अशोक नागनपुरे को भी निलंबित कर दिया है। इस निलंबन की पुष्टि एडीएम शैलेन्द्र सिंह सौलंकी ने की। वही एक आरोपी अंकित काटे की भी जल्द निलंबित किया जा सकता है।
42 लाख के तालाब घोटाले में तत्कालीन एसडीएम विशा माधवानी निलंबित
