Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केरल में तापमान 50 डिग्री के पार, हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा, अभी से ऐसे हालात तो मई-जून में क्या होंगे हाल

देशभर में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मार्च में ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इस समय दक्षिण भारत भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है। होली के ठीक बाद तामान 37 डिग्री तक पहुंच गया है। लेकिन हीट इंडेक्स 54 डिग्री के पार पहुंच गया है। हीट इंडेक्स इंसान को महसूस होने वाली गर्मी को दर्शाता है। अगर मार्च के महीने में ही हीट इंडेक्स का 54 डिग्री के आंकड़े को छु रहा है तो अप्रैल-मई-जून में किस तरह के हालात होंगे यह सोचने वाली बात है।

सरकार की चेतावनी- घर से निकलने से बचें
हीट इंडेक्स के अनुसार, तिरुवनंतपुरम, अलप्पुझा, कोट्टायम और कन्नूर जिलों के कुछ क्षेत्रों में तापमान 54 डिग्री सेल्सियस महसूस किया गया। आमतौर पर इन इलाकों में हीट इंडेक्स 40-45 डिग्री तक रहता है, जो पिछले कुछ दिनों से 50 डिग्री को पार कर रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चेतावनी जारी की है कि लोग दिन के समय घर से निकलने से बचें। बच्चों को खास तौर पर धूप में न रहने दे। क्यों कि हीट स्ट्रोक का खतरा काफी बढ़ गया है।

Weather Update: Heat wave will continue in central India today, relief may  be available from tomorrow, red alert issued regarding rain in Kerala

गोवा में भी लू, दोपहर की कक्षाएं बंद
गोवा में भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, गोवा में इन दिनों लू चल रही हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने स्कूलों में दोपहर की कक्षाओं की छु्ट्टी कर दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट