Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नापतोल विभाग एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने थांदला में कि कारवाई

झाबुआ। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं नापतोल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिले के थांदला नगर में आज कार्यवाही की गई। जिसमें टीम द्वारा बीकानेर मिष्ठान भंडार से मावा तथा मिल्क केक, रिया होटल से पेड़े तथा श्री कृष्णा नमकीन से गुजरात से लाई गई बर्फी का नमूना जांच के लिए लिया गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा द्वारा बताया गया कि सभी नमूने जांच के लिए भोपाल स्थित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला को भेजे जा रहे हैं जिसके जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात आगामी कार्यवाही की जावेगी तथा नापतोल विभाग से कपिल कदम नापतोल निरीक्षक द्वारा थांदला के विवेक किराना पर मानक घोषणा अंकित ना होने की स्थिति में विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही लगातार संपादित की जाएगी। खाद्य सुरक्षा प्रशासन आमजन से अपील करता है कि अपने आसपास खाद्य पदार्थ में होने वाली मिलावट की सूचना विभाग को लिखित रूप से देवे।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट