Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Team India को मिला ठंडा खाना, Practice से किया इनकार

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का दूसरा मुकाबला गुरुवार को नीदरलैंड से होगा। मैच सिडनी में दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा, लेकिन इसके पहले प्रैक्टिस और अरेंजमेंट को लेकर विवाद खड़ा हो गया। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय प्लेयर्स ने बुधवार को प्रैक्टिस करने से इनकार कर दिया। इसके अलावा, मंगलवार को अच्छा नाश्ता ना मिलने के बाद लंच का बायकाॅट किया।

इन दो वजहों से भड़का विवाद –

1 प्रैक्टिस ग्राउंड होटल से दूर था: यह मामला बुधवार का है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC ने टीम इंडिया को ब्लैक टाउन में प्रैक्टिस करने के लिए कहा था। होटल से इस ग्राउंड की दूरी 42 किमी है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने जाने से इनकार दिया।

2ठंडा नाश्ता मिला: टीम इंडिया का प्रैक्टिस पर ना जाने के पीछे एक कारण और भी बताया जा रहा है। वह है ठंडा नाश्ता मिलना। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दो घंटे के ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन के बाद नाश्ता करने पहुंची तो मेन्यू में फ्रूट्स, ‘मेक योर ओन सेंडविच’ शामिल थे। यह कई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया। इसकी शिकायत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर संबंधित अधिकारी से की गई।

वीरेंद्र सहवाग ने कसा तंज

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया की सुविधाओं का तंज कसले हुए कहा- ‘वो दिन गए जब मुझे लगता था कि वेस्टर्न कंट्रीज अच्छी में मेहमाननवाजी होती थी। लेकिन, अब मुझे लगता है कि भारत ही है, जहां अच्छी सुविधाएं मौजूद हैं।’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट