Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में होगी फिल्म Oh My God 2 की शूटिंग, शेड्यूल करीब 15 दिन का रहेगा

उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ओ माय गॉड-2 की शूटिंग होगी। उज्जैन में शूटिंग का शेड्यूल करीब 15 दिन का रहेगा। अक्षय कुमार एक दिन के लिए शूटिंग करने आएंगे। हालांकि उनका कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। शूटिंग गुरुवार अथवा शुक्रवार से शुरू हो सकती है।

लंबे अरसे के बाद शहर में फिल्म की शूटिंग का अवसर आया है, फिल्म ओ माय गॉड 2 की शूटिंग के लिए प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम आएंगे फिल्म शूटिंग की प्रोडक्शन टीम पहले ही उज्जैन पहुंच चुकी है। इस फिल्म के शॉट इंदौर में भी फिल्माए जाने की जानकारी सामने आ रही है। फिल्म निर्माता ने राज्य शासन की विभिन्न् एजेंसियों से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली है। स्थानीय स्तर पर प्रशासन व पुलिस मिलकर निर्बाध शूटिंग के लिए पूरा सहयोग करेंगे। उज्जैन के धार्मिक पर्यटन के लिए इस प्रकार बड़ी फिल्मों की शूटिंग होना फायदेमंद हैं।

महाकाल मंदिर में करीब 40 साल बाद किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है। इससे पहले अभिनेत्री रेखा की फिल्म मंगलसूत्र की शूटिंग ज्योतिर्लिंग में हुई थी। एक अन्य धार्मिक फिल्म संतोषी माता का फिल्मांकन भी उज्जैन के संतोषी माता मंदिर में हो चुका है। दोनों ही फिल्मों ने सफलता अर्जित करते हुए बाक्स आफिस पर रिकार्ड बनाया था। अब अक्षय कुमार अभिनित फिल्म ओ माय गॉड-2 की शूटिंग शुरू होने वाली है।

मंदिर समिति अध्यक्ष व कलेक्टर आशीषसिंह के अनुसार एक-दो दिन में फिल्मांकन शुरू होगा। इसके बाद करीब एक पखवाड़े तक लगातार क्रू मेंबर शूटिंग करेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया की  मंदिर परिसर तथा आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग होगी। इसके लिए शूटिंग वाले स्थान को आरक्षित रखा जाएगा। इस दौरान भगवान महाकाल के दर्शन का सिलसिला सामान्य रूप से चलेगा। बावजूद इसके आवश्यकता पड़ी तो दर्शनार्थियों के लिए प्रवेश व निर्गम की व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट