Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Nokia के 5G फोन की इस दिन से शुरू होगी सेल, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

एंकर- HMD Global ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन नोकिया एक्स30 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि फोन का फ्रेम 100% रिसाइकिल एल्युमिनियम और बैक कवर 65% रिसाइकिल प्लास्टिक से बना है। इसके 8 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 48,999 रुपए रखी गई है। स्मार्टफोन क्लाउडी ब्लू और आइस व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आता है। नोकिया एक्स 30 5जी की सेल 20 फरवरी से शुरू होगी।

इसमें 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो फुल-HD+ रिजॉल्यूशन ऑफर करती है। फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4200 mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है।

Nokia X30 5G की कीमत और उपलब्धता

Nokia X30 5G भारत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में लॉन्च हुआ है. इसे आज ही लॉन्च किया गया है, और फोन आज से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. फोन क्लाउडी ब्लू और आइस व्हाइट कलर वेरिएंट में पेश हुआ है. फोन की कीमत 48,999 रुपये है. फोन पर प्री-लॉन्च ऑफर भी मिल रहा है. HMD Global फोन पर 6,500 रुपये का प्रॉफिट दे रही है, जिसमें डिवाइस को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों के लिए बिना एक्स्ट्रा कॉस्ट के स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की छूट और 2,799 रुपये के नोकिया कम्फर्ट ईयरबड्स और 2,999 रुपये का 33W चार्जर शामिल हैं. डिवाइस की शिपिंग 21 फरवरी से शुरू होगी. 

Nokia X30 5G फोन 20 फरवरी से Amazon और Nokia.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. लॉन्च ऑफर के चलते कंपनी Amazon पर सभी ग्राहकों के लिए एक 33W Nokia फास्ट वॉल चार्जर फ्री देगी.  इसके अलावा, कंपनी किसी भी स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर 4,000 रुपये की छूट दे रही है.

Nokia X30 5G के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले :  6.43-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले, 1080 x 2400 पिक्सेल के रिज़ॉल्यूशन, 20: 9 का आस्पेक्ट रेशियो
  • रिफ्रेश रेट : 90Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट
  • ब्राइटनेस : 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस
  • प्रोसेसर : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर 
  • रैम और स्टोरेज : 8GB रैम और 256GB स्टोरेज 
  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉइड 12 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम आउट-ऑफ-द-बॉक्स
  • कनेक्टिविटी : ब्लूटूथ v5.1, eSIM, USB टाइप-सी (USB 2.0), और डुअल-बैंड वाईफाई
  • चार्जिंग : 33W चार्जर
  • बैटरी : 4,200mAh बैटरी 

Nokia X30 5G का कैमरा 

लेटेस्ट लॉन्च फोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें DX+ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के सपोर्ट के साथ 50MP का PureView OIS कैमरा और 123-डिग्री फील्ड के साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है. फोन में फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है. एचएमडी ग्लोबल ने इस स्मार्टफोन के लिए ओएस अपग्रेड करने पर तीन साल का वादा किया है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट