Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Audi Q3 Sportback: Audi ने लॉन्च किया सबसे सस्ती SUV का स्पोर्ट्स एडिशन, इतनी है कीमत

Audi launch Q3 Sportback SUV: ऑडी की भरतीय बाजार में सबसे सस्ती एसयूवी Q2 होती थी, जिसे कंपनी ने बंद कर दिया है. इसके बाद कंपनी के एसयूवी पोर्टफोलियो की शुरुआत Audi Q3 से होती है. कंपनी ने इस एसयूवी का अब स्पोर्ट्स एडिशन Audi Q3 Sportback लॉन्च किया है.

Audi Q3 Sportback: the design - Car Body Design

इसमें स्पोर्टी डिजाइन के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस मिलने वाली है. एसयूवी में 2.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 एचपी और 320 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें ऑल व्हील ड्राइव का फीचर भी गया है, जो मुश्किल रास्तों पर सफर को आसान बना देता है. 

New Audi Q3 SUV-coupe unveiled | Autocar India

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक में कंपनी की ओर से फाइव स्पोक अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक ग्लास सनरुफ, एलईडी हैडलैंप, डाइनैमिक टर्न इंडीकेटर के साथ एलईडी टेल लैंप, हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज और एस लाइन एक्सटीरियर पैकेज दिया गया है।

Audi Q3 Sportback Bookings Open; Check Features, Variants, Specs and More -  autoX

इसके इंटीरियर में 30 कलर वाली एंबिएंट लाइटिंग, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स के साथ फोर वे लंबर सपोर्ट, लैदर और लैदरेट कॉम्बिनेशन के साथ सीटें, इंटीरियर में एल्यूमिनीयम लुक, माइक्रो-मैटेलिक सिल्वर इंर्स्ट्स, फ्रंट डोर पर स्कफ प्लेट को भी इसमें दिया गया है।

2023 Audi Q3 Sportback Launched In India At Rs. 51.43 Lakh

10.1 इंच की एमएमआई नेविगेशन प्लस के साथ एमएमआई टचस्क्रीन, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, 10 स्पीकर के साथ छह चैनल का एम्प्लीफायर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, डबल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, पार्किंग के लिए रिवर्स कैमरा, पावर हीटेड-पावर फोल्डिंग और एडजस्टेबल एक्सटीरियर मिरर, ऑटो डिमिंग मिरर जैसे कई फीचर्स इसमें मिलेंगे।

Audi Q3 Sportback SUV - Interior & comfort | Carbuyer

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक में कंपनी ने छह एयरबैग, टायर प्रैशन मॉनिटरिंग सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर सीट, एंटी थेफ्ट व्हील, हिल स्टार्ट असिस्ट, क्रूज कंट्रोल के साथ स्पीड लिमिटर को इसमें ऑफर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट