Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राजबाड़ा महल में चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने 12 घंटे में धरदबोचा

इंदौर। शहर के राजबाड़ा महल से चोरी हुई बेशकीमती प्रतिमा को पुलिस ने बरामद किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने के साथ प्रतिमा के खरीदार को भी आरोपी बनाया है। प्रतिमा चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। 

इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र के मल्हार मार्तंड संग्रहालय राजवाड़ा महल में कई प्रकार की पुरानी बेशकीमती मूर्तियां संग्रहित करके रखी गई है। संग्रहालय में पुरानी मूर्तियों को निहारने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

कुछ ऐसा ही मंगलवार को भी देखने को मिला जब युवक पहुंचे और संग्रहालय में ही रखी नंदी की मूर्ति को एक झोले में रख कर संग्रहालय से फरार हो गए। यह पूरी घटना वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके माध्यम से आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

राजबाड़ा का मल्हार मार्तंड संग्रहालय खासगी ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है और इसकी पूरी देखरेख भी यही ट्रस्ट करता है। बताया जा रहा है कि राजघराने से जुड़ी कई बेशकीमती मूर्तियांयहां पर संग्रहित है जिन पर कही ना कही चोरों की नजरे बनी रहती है।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट