Mradhubhashi
Search
Close this search box.

माफियाओं द्वारा गरीबो का अनाज छीनकर ब्लेक करने की थी तैयारी, पुलिस ने की कार्रवाई

बुरहानपुर। शहर के धूलकोट क्षेत्र के ग्राम झिरपांजरीया के गरीबों का अनाज का ट्रक झिरपंजिया जाने के बदले लालबाग़ में पकड़ाया। माफियाओं ने पुलिस को बताया कि सरकारी राशन को ब्लैक करने के लिए लालबाग के पातोड़ा गोदाम में रखा जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा उस आयशर को लालबाग थाना लाया गया है।

अनाज में 40 क्विंटल चावल की 38 बोरिया और 152 बोरिया मतलब 75 क्विंटल गेहूं था। अनाज को हेराफेरी करने के लिए माफिया मध्य रात्रि का सहारा लेते थे। इस पूरे मामले में लालबाग थाना की पुलिस के द्वारा दल बल के साथ जाकर गाड़ी को पकड़ लिया गया। जिसमें में भारी मात्रा में मिला। जिसके बाद पुलिस के द्वारा वहां पर ताले भी लगा दी गए हैं।

कालाबाजारी का यह  कोई पहला मामला नहीं है

यह पूरा कार्य खाद्य विभाग के अधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की छत्रछाया से फल-फूल रहा है कोरोना काल से लगातार कालाबाजारी फलफूल रही है। अनाज की कालाबाजारी का यह  कोई पहला मामला नहीं है। लगातार जारी है यहां अनाज माफियाओं का सरगनाओं का लंबा खेल है। पर खाद्यान्न विभाग एव नागरिक खाद्यान्न आपूर्ति हमेशा कारवाई करने से बचते आता हैं।

बुरहानपुर से मृदुभाषी के लिए गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट