Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सूरज के सबसे नजदीक जाकर खींची तस्वीर, सूरज में दिखी आग ही आग

आप ने सोचा है कि अगर सूरज के सबसे नजदीक जाकर कोई उसकी तस्वीर खींचे तो क्या होगा ? और तस्वीर कैसी दिखेगी ?? आप सोच रहे होंगे कि सूरज के नजदीक जाना तो दूर की बात है दूर से भी कोई तस्वीर ले तो वह जलकर ख़ाक हो जायेगा। लेकिन आप को बता दूँ कि ऐसा कारनामा हो चुका है।

सूरज की अब तक ली गई सबसे पास की तस्वीर सामने आ गयी है। इसमें सूरज की फुल डिस्क इमेज यानी पूरे गोले की तस्वीर दिख रही है। इसे नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के सोलर ऑर्बिटर ने 7 मार्च को लिया था । इस तस्वीर को तब लिया गया, जब सूरज 7.40 करोड़ किमी की दूरी पर था।

यह 25 तस्वीरों की एक मोज़ेक है, जब आर्बिटर पृथ्वी और सूरज के बीच से निकल रहा था। उसी समय इस तस्वीर को लिया गया। इस तस्वीर को लेने में चार घंटे से ज्यादा समय लगा है, क्योंकि इस तस्वीर की हर टाइल्स को बनने में करीब 10 मिनट का समय लगा है।

इसमें हर जगह छोटी-छोटी अनगिनत लपटें उठती दिखाई दे रही हैं, जिसे भविष्य में अंतरिक्ष मौसम की भविष्यवाणी में मदद करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

सूरज पर मौजूद अलग-अलग गैस का अलग-अलग तापमान होता है। कैप्चर की गई तस्वीरों में पर्पल रंग का गोला हाइड्रोजन गैस को दर्शा रहा है। इसका तापमान 10 हजार डिग्री सेल्सियस है। नीला गोला कार्बन को दर्शाता है, इसका तापमान 32 हजार डिग्री सेल्सियस है। हरा रंग ऑक्सीजन गैस को दर्शा रहा है।

यह 3.20 लाख डिग्री सेल्सियस गर्म है। पीला गोला नियॉन गैस को दर्शा रहा है, जिसका तापमान 6.30 लाख डिग्री सेल्सियस है। 50 सालों में पहली बार सूरज की ऐसी तस्वीर सामने आयी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट